By अभिनय आकाश | Mar 23, 2023
सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2019 के एक आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया है, जो उनके खिलाफ उनकी विवादास्पद "मोदी उपनाम" टिप्पणी को लेकर दायर किया गया था। उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई गई है और उन्हें तुरंत जमानत दे दी गई है। राहुल गांधी कल शहर पहुंचे थे और सूरत हवाईअड्डे पर जगदीश ठाकोर, विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया, एआईसीसी के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। गुजरात के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने 2019 में कांग्रेस के दिग्गज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गांधी ने जाहिर तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था, 'कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है।'
कौन हैं पूर्णेश मोदी
22 अक्टूबर 1965 को गुजरात के सूरत में जन्मे पूर्णेश मोदी बीजेपी से जुड़े हैं। उन्होंने बीकॉम और लॉ की डिग्री भी ली हुई है। पेशे से वकील मोदी सूरत के अदजान इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वो पहली बार गुजरात की तेरहवीं विधान सभा (2013-17) के उपचुनाव में जीत कर सदन में पहुंचे थे। साल 2013 में वहां के तत्कालीन विधायक किशोर भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद जब उपचुनाव हुए तो बीजेपी ने पूर्णेश मोदी को चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव हुए तो भी पूर्णेश मोदी ही बीजेपी के उम्मीदवार थे। इस बार के चुनाव में भी उन्हें जीत हासिल हुई।