By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं श्रीलंका में उनके समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने आज द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की जिसके बाद दोनों पक्षों ने आर्थिक सहयोग के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत-श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग को मजबूती प्रदान करते हुए आर्थिक सहयोग के बारे में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।’’
दोनों नेताओं की बातचीत से पहले बागले ने ट्वीट में कहा था, ‘‘समृद्धि एवं विकास के लिए भागीदारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे की हैदराबाद हाउस में अगवानी की।’’ विक्रमसिंघे पांच दिन की भारत यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे थे। वह गुरुवार से राजधानी के बाहर निजी दौरा करेंगे।