बंगाल में बोले मोदी, हमने कहा होता सारे हिन्दू एक हो जाओ तो आ जाता EC का नोटिस

By अंकित सिंह | Apr 06, 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की इस धरती ने भाजपा को विचार दिए हैं, संस्कार दिए हैं, प्रेरणा दी है, निरंतर ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने हमारे लिए राजनीति रास्ता तय किया। जिन्होंने हमें आदर्शों को लेकर राजनीति में जीने का, जनता के लिए जूझने का और शरीर का कण-कण, समय का पल-पल जनता के लिए लगाए रखने की प्रेरणा दी। 

 

इसे भी पढ़ें: स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी- भाजपा के लिए दल से बड़ा देश, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे लाभ


मोदी ने कहा कि 2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा। बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या बीजेपी, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है। आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं। चुनाव में कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है ये पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है। जनता जनार्दन ही भगवान का रूप होती है।  जनता जनार्दन को देखकर ही पता लग जाता है कि हवा का रूख क्या है।

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय जनसंघ की राष्ट्रवाद की परिकल्पना से उपजी है भारतीय जनता पार्टी


मोदी ने कहा कि आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत है। आप जो आज ये प्यार दे रहे हैं, 2 मई के बाद बीजेपी सरकार बनने के बाद मैं ये प्यार ब्याज समेत इस इलाके का विकास करके लौटाऊंगा। दीदी आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, आपकी वाणी, इन सबको देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी आप चुनाव हार चुकीं हैं। रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं। लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं। जब आपकी पार्टी घोषणा कर देती है कि दीदी अब बनारस से चुनाव लड़ेगी तो कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है कि TMC का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। दीदी को राजनीति करनी होगी तो बंगाल के बाहर जाना होगा, ये आपकी पार्टी बोल रही है।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा का ध्येय कभी सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि भारत को विश्वगुरु बनाने का रहा


मोदी ने कहा कि दीदी, आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते।   सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते। दीदी, जिस चुनाव आयोग ने चुनाव कराकर आपको दो बार मुख्यमंत्री बनाया, आज आपको उस चुनाव आयोग से ही दिक्कत होने लग गई। ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी है। बीजेपी की रैली में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, बहनें-बेटियां आ रही हैं, लेकिन दीदी कहती हैं आप लोग पैसे लेकर यहां आते हैं। बंगाल की ईमानदार जनता पर दीदी का ये संगीन आरोप दिखाता है कि वो चुनाव हार चुकी हैं। टीचरों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया। बंगाल के सामान्य लोगों को, बंगाल के नौजवानों, यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया। 10 साल तक आपके टोलाबाज बंगाल लूटते रहे, आदरणीय दीदी आप देखती रहीं।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?