मोदी राज में दोषसिद्धि पहले होती है और जांच बाद में: चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए बुधवार को दावा किया कि  मोदी राज में दोषसिद्धि पहले होती है और जांच बाद में होती है। पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा,  मोदी राज में दोषसिद्धि पहले होती है आउट जांच बाद में होती है। मोदी राज में कोई व्यक्ति निर्दोष सिद्ध होने तक दोषी माना जाता है। 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा,  अगर प्रधानमंत्री को कोई संदेह है तो उन्हें अपने मित्र अरुण जेटली से विचार-विमर्श करना चाहिए। चिदंबरम ने यह भी कहा कि विधि सचिव प्रधानमंत्री को कानून की कुछ बुनियादी जानकारी दें।

 

प्रमुख खबरें

Pakistan में सुरक्षा चौकी पर हुए घातक हमले में सात लोगों की मौत की आशंका

मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को ‘भावनात्मक’ Kohli के खिलाफ ‘कड़ा रुख’ अपनाने को कहा

नगर निगमों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पर्याप्त शुल्क लगाने की जरूरत: RBI रिपोर्ट

धनुष पर बुरी तरह भड़कीं नयनतारा, नानुम राउडी धान विवाद ने कानूनी लड़ाई को कैसे जन्म दिया है