Bangladesh Crisis पर मोदी की मीटिंग में सभी दलों ने मिलकर लिया बड़ा फैसला, भारत से निकला शेख हसीना का विमान

By अभिनय आकाश | Aug 06, 2024

बांग्लादेश में फैली अराजकता की स्थिति को लेकर भारत में भी मंथन का दौर जारी है।विदेश मंत्री ने हालात की जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने  शेख हसीना सरकार के नाटकीय पतन के बाद बांग्लादेश में विकास पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी दी, मंत्रियों ने कहा कि अगर पड़ोसी देश में स्थिति बिगड़ती है तो सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बांग्लादेश के हालात पर भारत की पैनी नजर है। सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेता ने अपनी बात रखी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मौजूदा हालात की जानकारी तमाम नेताओं को दी है। संसद भवन में ये बैठक खत्म हुई। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि शेख हसीना का अगला कदम क्या होगा? वहीं दिल्ली में पुलिस का संख्या बल बढ़ा दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी कुछ समय तक शेख हसीना भारत में रह सकती हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: अचानक बांग्लादेश की जेल तोड़ बॉर्डर की ओर भागे 518 आतंकी, देखते ही शूट करेगी इंडियन आर्मी

मिलिट्री प्लेन बांग्लादेश लौट गया

बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन हिंडन एयरबेस से बांग्लादेश लौट गया है। विमान में हसीना मौजूद नहीं थीं। दरअसल, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना सोमवार (5 अगस्त) को भारत पहुंची थीं। वे फिनलैंड जा सकती हैं। पहले ये खबर आई थी कि शेख हसीना पहले दिल्ली आएंगी फिर यहां से वो लंदन जाएंगी। लेकिन अब खबर है कि शेख हसीना फिनलैंड जा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: जनरल ज़मान से बच कर… बांग्लादेश में ऐसा कुछ हो सकता है इसकी भारत को एक साल पहले से थी जानकारी?

सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ? 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी और सभी दलों के सर्वसम्मत समर्थन के लिए उनकी सराहना की। एक्स पर पोस्ट में जयशंकर ने संसद भवन में हुई बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। विदेश मंत्री ने लिखा कि आज संसद में एक सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जताए गए सर्वसम्मत समर्थन और तालमेल के लिए सभी दलों की सराहना करता हूं। बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। हसीना सोमवार रात बांग्लादेशी वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य विमान से भारत पहुंचीं। बताया जा रहा है कि उनकी लंदन जाने की योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस मुद्दे पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की।

प्रमुख खबरें

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | झारखंड रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया

Baby Health Care: सिर्फ भूख नहीं बल्कि इन कारणों से भी उंगली चूसता है बच्चा, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

IND vs AUS: भारत के पूर्व बॉलिंग कोच का बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया में बुमराह नहीं खेलेंगे पांचों टेस्ट, शमी की कमी खलेगी