मोदी ने वाड्रा की कानूनी उलझनों के जरिये कांग्रेस को ‘कमजोर’ कर दिया: अंबेडकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2019

नागपुर। भारिपा बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश अंबेडकर ने का दावा है कि कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार इसलिए नहीं उतार रही है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के पीछे पड़ी हुई है। नागपुर लोकसभा सीट पर वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार सागर दबरासे के लिए यहां एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए अंबेडकर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाड्रा की कानूनी उलझनों के जरिये कांग्रेस को ‘‘कमजोर’’ बना दिया है।

 

 

उन्होंने भीड़ से कहा, ‘‘कांग्रेस कमजोर हो गई और मोदी चुनावों तक उसे इससे उबरने नहीं देंगे। आज रॉबर्ट वाड्रा जमानत के मुद्दे में फंसे हुए है और उन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर आपका बेटा ऐसी स्थिति में हो तो आप क्या करोगे?’’ अंबेडकर ने कहा, ‘‘तो अब सोनिया गांधी अपने दामाद को बचाएंगी या आपको ? यह बहुत ही सरल अंकगणित है?’’

इसे भी पढ़ें: खुद को राष्ट्रीय नेता के रूप में पेश करने के लिए बेताब हैं ममता बनर्जी: भाजपा

 

कांग्रेस द्वारा कमजोर उम्मीदवारों को खड़ा करने के अपने आरोप को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नाना पटोले को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नागपुर लोकसभा सीट पर क्यों लाया गया जबकि मौजूदा स्थिति में प्रफुल पटेल भंडारा-गोंदिया से चुनाव नहीं लड़ रहे और पटोले वहां से जीत सकते थे।’’ केंद्रीय मंत्री और नागपुर से मौजूदा सांसद नितिन गडकरी का जिक्र करते हुए अंबेडकर ने दावा किया, ‘‘पटोले को नागपुर में किसी को जिताने में मदद करने के लिए लाया गया है।’’

 

प्रमुख खबरें

बिहार में लोकतंत्र को लाठीतंत्र में बदल दिया गया है... BPSC अभ्यर्थियों के प्रोटेस्ट को प्रशांत किशोर ने किया सपोर्ट

Uttar Pradesh कांग्रेस भी गमगीन, मनमोहन सिंह को बताया अपना मार्गदर्शक

Manmohan Singh के निधन पर उत्तर प्रदेश में सात दिनों का राजकीय शोक, मनमोहन सिंह के लिए यूपी था विशेष

Delhi Weather | हल्की बारिश और कोहरे की चादर में लिपटी राष्ट्रीय राजधानी IMD ने दो दिन के लिए जारी किया अलर्ट, खराब वायु गुणवत्ता बरकरार