By अनुराग गुप्ता | Nov 19, 2021
नयी दिल्ली। मेघालल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किसानों ने बहुत ज्यादा तकलीफ सही है लेकिन फिर भी वो डटे रहे हैं। ऐसे में उन्हें बधाई। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मुझे मोदी जी थे उम्मीद है और उन्होंने फैसला वापस लेकर बड़प्पन दिखाया है।
किसानों के साथ हैं राज्यपाल सत्यपाल मलिक
हिन्दी न्यूज चैनल 'एनडीटीवी' के साथ बातचीत में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रो किसान हैं। पता नहीं उन्हें क्या हो गया था लेकिन देर आए, दुरुस्त आए। इसी बीच उन्होंने कहा कि किसानों का जो भी फैसला होगा उसके साथ मैं रहूंगा। राज्यपाल ने किसानों ने शांतिप्रिय आंदोलन चलाकर उन्होंने इतिहास बना दिया है। लगातार किसानों के पक्ष में बेबाक ढंग से बोलने वाले राज्यपाल ने स्पष्ट कर दिया कि मैं किसानों के साथ हूं।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे थे।