ममता को सत्ता में बने रहने में मदद की मोदी नेः माकपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2016

कोलकाता। माकपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य की सत्ता में बने रहने में मदद करने का आरोप लगाते हुये उनकी आलोचना की है। अपनी पार्टी पर प्रधानमंत्री के हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने रविवार को कहा कि राज्य में लोग मोदी और उनकी पार्टी को खारिज कर देंगे क्योंकि भाजपा को वोट देना तृणमूल कांग्रेस को वोट देना होगा।

 

श्रृंखलाबद्ध ट्वीट के जरिए सलीम ने कहा, ‘‘भाजपा को वोट देकर लोग अपना वोट खराब नहीं करेंगे। वे मोदी और उनकी पार्टी को खारिज कर देंगे, क्योंकि उनको वोट देने का मतलब तृणकां को सत्ता में बने रहने में मदद करना होगा।’’

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी