मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, लोगों की उम्मीदों को कर रही है पूरी: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह

By प्रेस विज्ञप्ति | Dec 30, 2023

आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा जेवर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लौदोना और छातंगा कला में पहुंची, जहां जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने इसका स्वागत किया और इस मौके पर उपस्थित पात्र लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। 

 

इसे भी पढ़ें: सुलतानपुर में तीन कश्मीरी युवक व एक युवती को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया


सबसे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम लौदोना के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर वहां उपस्थित आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना, जल जीवन मिशन, ओडीएफ, प्रधानमंत्री बीमा लाभ योजना आदि अनेकों लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी चल रही है जिसका लाभ हर वर्ग के पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। पात्र व्यक्ति को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी सीधे आपके खाते में ट्रांसफर हो रही है। वर्ष 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुल्क ने अभूतपूर्व प्रगति की है। किसानों का सम्मान और महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का वह सपना, जहां पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति का उद्धार समाहित था। "


इसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा नवजात शिशु को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। ग्राम लौदोना में इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को रिस्ट वॉच (कलाई घड़ी) देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि "आप जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो, आगे बढ़े और प्रदेश और देश की प्रगति में अपना योगदान दें।"

 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya से PM Modi की देशवासियों से बड़ी अपील, 22 जनवरी को घर पर जलाएं दीये, 23 के बाद करें राम के दर्शन


उपरोक्त कार्यक्रमों में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि "केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को हर हालत में मिलना चाहिए और अगर आपके द्वारा योजनाओं में कोई कोताही बरती गई तो यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी तथा निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आदेशित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित असहाय और निराश्रित लोगों को कंबल भी वितरित किए गए।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर