'भारत के बाहर भी काम करती है मोदी की गारंटी', Rajasthan में विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 10, 2024

'भारत के बाहर भी काम करती है मोदी की गारंटी', Rajasthan में विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान

दुनिया भर में भारतीयों की सुरक्षा के लिए किए गए निकासी अभियानों पर प्रकाश डालते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मोदी की गारंटी का आश्वासन दोहराया, जो भारत की सीमाओं से परे तक फैली हुई है। विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने नागरिकों के लिए भारत सरकार के समर्थन की विश्वसनीयता पर जोर दिया, चाहे वे विदेश में संकट का सामना करें या यूक्रेन, इज़राइल या सूडान जैसी चुनौतियों का सामना करें। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के रूप में, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मोदी की गारंटी हमारी सीमाओं से परे भी काम करती है, जहां भी हमारे नागरिक या यहां तक ​​कि हमारे हमवतन खुद को फंसा हुआ पाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Kartavyapath| मोदी की गारंटी से विकसित भारत का सपना हो रहा साकार


एस जयशंकर ने कहा कि जो लोग रोजगार के लिए या पर्यटक बनकर विदेश जाते हैं, या छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं, उन्हें भी पूरा भरोसा है कि मोदी का भारत, जैसा कि आज है, हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। अगर कहीं भी कोई समस्या आती है तो हम उनके लिए मौजूद हैं।' विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने राजस्थान के बिकानेर में एनडीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आज हम यूपीआई के जरिए कैशलेस पेमेंट करते हैं। हमारे यहां एक माह में 120 करोड़ रुपये का लेनदेन होता है. जबकि अमेरिका एक साल में 40 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन करता है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'चाइनीज माल की तरह मोदी की गारंटी', नीतीश पर तंज कसते हुए बोले तेजस्वी यादव, चाचा पलटे नहीं बल्कि बीजेपी ने कर लिया हाईजैक


विदेश मंत्री ने कहा कि आपको देखना चाहिए कि हमने कुछ क्षेत्रों में कैसे प्रगति की है....हमारे चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। दूसरे देशों में चुनाव प्रक्रिया पर जिस तरह सवाल उठाए जाते हैं, वैसा यहां नहीं होता. हमें इसके लिए खुद की सराहना करनी चाहिए।' कच्चाथीवू द्वीप विवाद पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम जनता को यह समझाना चाहते हैं कि डीएमके तमिलनाडु में क्या कर रही है... हम इस तथ्य को उजागर कर रहे हैं कि डीएमके शुरू से ही इसमें शामिल थी। बातचीत बंद दरवाजे के पीछे हो रही थी, एक समझौता हुआ और तत्कालीन डीएमके मुख्यमंत्री इस पर सहमत हुए...लोगों को पता होना चाहिए कि ऐसी पार्टियां हैं जो संसद में कुछ कहती हैं और बंद दरवाजे के पीछे कुछ और तय करती हैं...पंडित नेहरू ने कहा था अक्साई चिन में कोई नहीं रहता था। 

प्रमुख खबरें

RR vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने जयपुर में 13 साल बाद की जीत दर्ज, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

ICC T20 World Cup 2026 में खेलेगी 12 टीम, इस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल

पहलगाम आतंकी हमले पर मोहम्मद रिजवान का शर्मनाक बयान, विराट कोहली को लेकर भी कही ये बात

RR vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिंक जर्सी में दिखी राजस्थान रॉयल्स, यहां जानें कारण