'चाइनीज माल की तरह मोदी की गारंटी', नीतीश पर तंज कसते हुए बोले तेजस्वी यादव, चाचा पलटे नहीं बल्कि बीजेपी ने कर लिया हाईजैक

By अंकित सिंह | Apr 03, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए, राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनकी गारंटी चीनी सामान की तरह है और केवल चुनावों के लिए है। साथ ही उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनावों में भाजपा के "प्रचार" के झांसे में नहीं आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने चुनाव प्रचार में हमेशा वंशवाद की राजनीति की बात करते हैं। लेकिन, बिहार में अपने पहले ही अभियान में उन्होंने उस उम्मीदवार के लिए रैली कर रहे हैं, जो खुद एक वंशवादी राजनेता है। इससे पता चलता है कि वह क्या कहते हैं और कैसे काम करते हैं, के बीच अंतर है। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar: चिराग पासवान की पार्टी में बगावत, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा, टिकट बेचने का लगाया आरोप


कांग्रेस की पारंपरिक सीट पूर्णिया को अपने पाले में करने के बाद तेजस्वी ने अपनी पार्टी की प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन में पहुंचे थे। उन्होंने उनके लिए वोट भी मांगे। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि मोदी जी आएंगे और कहेंगे 'मोदी की गारंटी'। लेकिन, मोदी जी की गारंटी चाइनीज माल की तरह है। एक दो बार इस्तेमाल कीजिएगा फिर बेकार हो जाएगा। वह केवल चुनाव भर ही गारंटी लेंगे। इसके साथ ही युवा नेता ने कहा कि अरे मोदी जी आप एक बार मेरे चाचा की गारंटी लेकर दिखाइए। उनकी गारंटी है या नहीं यह बताइए। वह कब पलटेंगे पता नहीं।


अपना हमला जारी रखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज के दौर में अच्छे-अच्छे लोग पलट जाते हैं। नीतीश कुमार पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे चाचा पलटे नहीं, बल्कि बीजेपी ने हाईजैक कर लिया। उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों को हमारी पार्टी साथ लेकर चलती है। यह माय-बाप की पार्टी है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों के आगे घुटने नहीं टेकें हैं। वह लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: इस रणनीति के तहत Bihar में NDA को पस्त करेंगे लालू यादव, कांग्रेस पर नहीं है ज्यादा भरोसा


तेजस्वी ने कहा कि यहां से तीन बार एनडीए के प्रत्याशी जीत रहे हैं। लेकिन इन लोगों ने यहां के लिए क्या किया है? पूर्णिया को सिर्फ पलायन, बेरोजगारी और गरीबी मिला है। बीमा भारती की भी तेजस्वी यादव ने जबरदस्त तरीके से तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह अच्छी उम्मीदवार है। बहादुर महिला है अति पिछड़ा समाज से आती हैं। अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़नी रहीं है। विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया है। 

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर