उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए बोलीं महाजन, दूसरी बार बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2019

इंदौर। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आने जा रही है। ताई  (मराठी में बड़ी बहन का संबोधन और महाजन का लोकप्रिय उपनाम) के नाम से मशहूर महाजन ने अपने गृहनगर इंदौर के ओल्ड पलासिया क्षेत्र में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया के कैमरों के सामने अमिट स्याही लगी अपनी उंगली प्रदर्शित करते हुए कहा कि भाजपा के लिये देश में उत्साहजनक माहौल है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम दोबारा पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनायेंगे।  

इसे भी पढ़ें: TMC ने EC से कहा, प्रचार थमने के बाद भी मोदी की केदारनाथ यात्रा को मिल रहा कवरेज

महाजन (76) इंदौर लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 1989 से 2014 के बीच लगातार आठ बार चुनाव जीत चुकी हैं। लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने के भाजपा के नीतिगत निर्णय को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने पांच अप्रैल को खुद घोषणा की थी कि वह इस बार बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी। लम्बी उहापोह के बाद भाजपा ने अपने स्थानीय नेता शंकर लालवानी (57) को महाजन का चुनावी उत्तराधिकारी बनाते हुए इंदौर से टिकट दिया। लालवानी का मुख्य चुनावी मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी (58) से है।

बहरहाल, सियासी आलोचकों का आकलन है कि महाजन के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद भाजपा के लिये इंदौर क्षेत्र में चुनावी मुकाबला थोड़ा मुश्किल हो गया है। इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा की 76 वर्षीय नेता ने कहा कि मेरी भूमिका बदल गयी है। लेकिन अब भी चुनावी मैदान में ही हूं। मैं इंदौर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी (लालवानी) के साथ ही खड़ी हूं। मीडिया से महाजन की बातचीत के दौरान लालवानी उनके साथ ही खड़े थे।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया मतदान, बोले- बंगाल के विपरीत UP में नहीं हुई हिंसा

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार मैं चुनावी उम्मीदवार नहीं हूं, तो क्या हुआ? भाजपा का संगठन चुनाव लड़ रहा है। सवाल यह नहीं है कि भाजपा से कौन चुनाव लड़ रहा है? सवाल प्रजातंत्र का है। मैंने हमेशा देश और प्रजातंत्र के लिये अपना वोट दिया है। इंदौर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम के बारे में पूछे जाने पर महाजन ने कहा कि मतदाता जिस शख्स को इंदौर की चाबी सौंपने को कहेंगे, उस शख्स को इंदौर की चाबी सौंप दी जायेगी।

प्रमुख खबरें

क्रिकेटर Yuzvendra Chahal से तलाक की अफवाहों के बीच Dhanashree Verma का रिएक्शन, ट्रोलिंग पर बोली डांसर

Republic Day Parade 2025: गांवों तक पहुंचने की कोशिश, इन खास लोगों को किया गया है आमंत्रित

Lips Care In Winter: सर्दियों में फटे होंठ बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती, ट्राई करें ये नुस्खा मिलेंगे सॉफ्ट लिप्स

Pushpa 2 Worldwide Collection | अल्लू अर्जुन की फिल्म की 35वें दिन धीमी हुई कमाई, यहां जानें इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट