जी-20 में मोदी सरकार के अफसर ने किया कुछ ऐसा, शशि थरूर भी हुए गदगद

By अभिनय आकाश | Sep 10, 2023

जी20 घोषणापत्र पर सर्वसम्मति हासिल करना आसान काम नहीं था। भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने एनडीटीवी को बताया कि यूक्रेन पर रूस के युद्ध पर समूह के रुख को लेकर विभाजित जी20 नेताओं की एक संयुक्त विज्ञप्ति सुनिश्चित करने के लिए लगभग 200 घंटे की "नॉन-स्टॉप बातचीत" की आवश्यकता थी। भारत द्वारा चीन, रूस और अन्य प्रमुख पश्चिमी देशों के साथ कड़ी बातचीत की श्रृंखला और प्रयासों को ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया के मजबूत समर्थन से नई दिल्ली को आम सहमति हासिल करने में मदद मिली। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत ने शुक्रवार रात जी20 सदस्यों को अंतिम मसौदा वितरित करते हुए कहा कि यदि वे इससे सहमत नहीं हैं, तो कोई घोषणा नहीं की जाएगी।

ऐतिहासिक विकास की पुष्टि करते हुए, कांत ने कहा कि नई दिल्ली घोषणा कई दौर की बातचीत का परिणाम थी और इस पर सहमति शुक्रवार देर रात ही बनी थी। संयुक्त सचिव ईनम गंभीर और के नागराज नायडू सहित राजनयिकों की टीम ने 300 द्विपक्षीय बैठकें कीं और विवादास्पद यूक्रेन संघर्ष पर अपने समकक्षों के साथ 15 मसौदे वितरित किए, ताकि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के पहले दिन ही सहमति बन सके। पूरे G20 का सबसे जटिल हिस्सा भू-राजनीतिक पैरा (रूस-यूक्रेन) पर आम सहमति बनाना था। कांत ने कहा कि यह 200 घंटे की नॉन-स्टॉप बातचीत, 300 द्विपक्षीय बैठकों, 15 ड्राफ्टों में किया गया।

प्रमुख खबरें

boAt Enigma Daze और Gem: स्टाइलिश और स्मार्ट स्मार्टवॉच, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है डबल इनाम, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं? जल्द होगा फैसला

दिल्ली में चुनावी तारीखों के ऐलान पर बोले केजरीवाल, इस बार काम और गाली गलौज की राजनीति के बीच मुकाबला

रोजाना खाली पेट खा लें एक चम्मच देसी घी, मिलेंगे जबरदस्त फायदे