मोदी सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती: चिदम्बरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2017

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके बेटे कार्ती के खिलाफ ‘‘आधारहीन’’ और ‘‘बेतुके’’ आरोप लगा रहा है और कहा कि इन हथकंडों से मोदी सरकार उनकी आवाज नहीं दबा सकती। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईडी को समय समय पर ‘‘आरोपों को बार-बार’’ लगाने की आदत है।

 

उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘ईडी की आज की प्रेस विज्ञप्ति इसका एक और उदाहरण है। प्रेस विज्ञप्ति में आरोप आधारहीन, पूरी तरह गलत और बेतुके हैं।’’ ईडी ने कहा कि इसने कार्ती और एक कंपनी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है जो 45 करोड़ रूपये के कथित फेमा उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।

 

प्रमुख खबरें

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस