By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल के लियो वराडकर को आयरलैंड का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों का विस्तार करने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं। आयरलैंड के प्रथम भारतीय मूल के प्रधानमंत्री वराडकर ने औपचारिक रूप से एंडा केनी से प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली।
मोदी ने ट्वीट किया कि आयरलैंड का प्रधानमंत्री बनने पर लियो वराडकर को बधाइयां। मैं भारत-आयरलैंड के संबंधों को और मजबूत करने के लिहाज से वराडकर के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं। वराडकर कैथलिक बहुल आयरलैंड में सबसे युवा और पहले खुले रूप से समलैंगिक घोषित प्रधानमंत्री हैं।उनके पिता अशोक महाराष्ट के सिंधुदुर्ग जिले के गांव वराड से ताल्लुक रखते हैं।