प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आज कहा कि उन्हें एक लोकप्रिय अभिनेता एवं प्रतिबद्ध नेता के रूप में याद किया जाता रहेगा। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विनोद खन्ना एक लोकप्रिय अभिनेता, प्रतिबद्ध नेता एवं एक शानदार इंसान के रूप में सदैव याद रहेंगे। उनके निधन से दुखी। मेरी श्रद्धांजलि।’’
वरिष्ठ अभिनेता एवं भाजपा सांसद की मुंबई के अस्पताल में आज कैंसर से निधन हो गया। खन्ना पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से चार बार निर्वाचित हुए थे।