Prabhasakshi's NewsRoom I सत्ता में रहकर जनसेवा करते हुए Modi के 20 साल पूरे I Lakhimpur मामले की जाँच 2 महीने में पूरी होगी

By नीरज कुमार दुबे | Oct 07, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वैसे तो तमाम रिकॉर्ड हैं लेकिन आज 7 अक्टूबर 2021 को उन्होंने क्या रिकॉर्ड बनाया इसके बारे में आज की रिपोर्ट में चर्चा करेंगे साथ ही बताएंगे लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर क्या है अपडेट। इसके अलावा बात करेंगे बाराबंकी में घटी दुर्घटना की और देश में नवरात्रि पर्व की धूम की।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: वीडियो ट्वीट कर वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता

नमस्कार। न्यूजरूम में आप सभी का स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में रह कर जनसेवा करते हुए आज 20 वर्ष पूरे हो गये। पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करते रहने पर मोदी को आज बधाइयों का तांता लगा हुआ है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व की भरपूर सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि भारत और तेज गति से प्रगति करेगा।


दो महीने में पूरी होगी लखीमपुर मामले की जाँच


उधर, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिन्हें दो महीने के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, “आयोग के गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग को मामले की जांच के लिए दो महीने का समय दिया गया है। इस मामले की जांच इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) प्रदीप कुमार श्रीवास्तव करेंगे। 


राहुल-प्रियंका ने साधा निशाना


दूसरी ओर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बुधवार रात मुलाकात की। राहुल और प्रियंका ने मृतक लवप्रीत के परिजनों को गले लग कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीड़ित परिवारों ने उन्हें एक ही बात कही कि उन्हें मुआवजे की कोई परवाह नही हैं। उन्हें न्याय चाहिए।'' कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले मंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा देना चाहिए तभी निष्पक्ष जाँच संभव है।


बाराबंकी में बड़ा हादसा


इस बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र के ग्राम बबुरी के निकट वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर से बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह कुर्सी देवा रोड से दिल्ली से बहराइच जा रही एक वॉल्वो बस के सामने अचानक एक गाय आ जाने से बस असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 70 यात्री सवार थे जिनमें से नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 27 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। सरकारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए बना न्यायिक आयोग, सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रदीप कुमार के नेतृत्व में होगी जांच

नवरात्रि पर्व की धूम


दूसरी ओर आज से नवरात्रि पर्व का शुभारम्भ हो गया है और इस दौरान देशभर के मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दर्शनों की व्यवस्था की गयी है। मंदिरों में खूब साज सज्जा देखने को मिल रही है लेकिन कोई भव्य आयोजन नहीं किये गये हैं। देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि आरंभ होने पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। आने वाले दिन जगत जननी मां की पूजा के लिए स्वयं को समर्पित करने के हैं। नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।''

प्रमुख खबरें

पेपरलेस बनी कन्नौज पुलिस, अपनाया ई-ऑफिस प्रणाली

Suzuki Motor Corp के पूर्व चेयरमैन Osamu Suzuki का 94 वर्ष की आयु में निधन, बदला था भारतीयों का जीवन

मनमोहन सिंह आर्थिक सुधारों के वास्तुकार थे... पूर्व PM को याद कर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

प्रसार भारती ने लॉन्च किया Waves OTT ऐप, अब घर बैठे मिलेगा लाइव टीवी और शॉपिंग का मजा