By अनुराग गुप्ता | Sep 08, 2021
नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 9 महीने से किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने रबी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें रबी फसलों की नई कीमतों को मंजूरी दी गई।
कितने बढ़े दाम ?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गेहूं की एमएसपी में 40 रुपए, जौ की एमएसपी में 35 रुपए, चना की एमएसपी में 130 रुपए और सरसों की एमएसपी में 400 रुपए का इजाफा हुआ। रबी फसलों की बढ़ी हुई कीमतें साल 2022-23 के लिए तय की गई है।
नई लिस्ट के मुताबिक गेहूं की एमएसपी 1,975 रुपए थी जो बढ़कर 2,015 रुपए हो गई। वहीं, चना की एमएसपी 3,004 रुपए प्रति क्विंटल, जौ की एमएसपी 1,635 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर दाल की एमएसपी 5,500 रुपए प्रति क्विंटल, सूर्यमुखी की एमएसपी 5,441 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों की एमएसपी 5,050 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है।
क्या है किसानों की मांग ?
किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों विवादास्पद कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाए। इन्हीं मांगों के साथ किसान पिछले 9 महीने से धरना दे रहे हैं।