गेहूं-सरसों समेत कई फसलों पर MSP बढ़ाने का फैसला, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर

By अभिनय आकाश | Oct 16, 2024

केंद्र सरकार ने 2025-26 के रबी विपणन सीजन में 6 फसलों के लिए एमएसपी अधिसूचित किया। गेहूं का एमएसपी 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,275 रुपये से बढ़ाकर 2,425 रुपये कर दिया गया है। सरसों में 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसका एमएसपी 5,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जबकि चने का एमएसपी 210 रुपये बढ़कर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। एमएसपी या न्यूनतम समर्थन मूल्य, एक सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य है जिस पर वह किसानों से कुछ कृषि उत्पाद खरीदती है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिले, भले ही बाजार कीमतें कम हों, जिससे उन्हें वित्तीय नुकसान से बचाया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: Modi ने बिठाकर ट्रूडो को समझाया, फिर भी नहीं मानें, क्यों, कैसे, क्या, भारत कनाडा विवाद पर सारे सवालों के जवाब 10 प्वाइंट में जानें

इन फसलों पर MSP बढ़ाने का फैसला

गेहूं - 2275 से बढ़कर 2425 रुपये

जौ- 1850 से बढ़कर 1980 रुपये

चना - 5440 से बढ़कर 5650 रुपये

मसूर- 6425 से 6700 रुपये

तोरिया/सरसों - 5650 से बढ़कर 5950 रुपये

कुसुम - 5800 से बढ़कर 5940 रुपये

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 3% बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। इस वृद्धि से कुल डीए मूल वेतन का 53% हो गया है, जो दिवाली उत्सव से ठीक पहले महत्वपूर्ण वित्तीय राहत प्रदान करता है। बढ़ती महंगाई के बीच सरकारी कर्मचारियों पर अतिरिक्त 3% बढ़ोतरी से वित्तीय बोझ कम होने की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

बदानी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच की दौड़ में; पंत, अक्षर और कुलदीप को रिटेन करने की उम्मीद

SCO की मीटिंग में जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान को डांट दिया! उतर गया शहबाज का मुंह

महाराष्ट्र: ससुराल वालों की एक करोड़ रुपये की मांग से परेशान महिला चिकित्सक ने की खुदकुशी

भारत में चल रही सांस्कृतिक पुर्नजागरण की लहर: लक्ष्मण आचार्य