G20 Meeting में Modi-Biden बैठे थे एक साथ, तभी ब्लिंकन-जयशंकर की सीक्रेट बातचीत वाला वीडियो हो गया वायरल

By अभिनय आकाश | Nov 20, 2024

वर्तमान दौर में भारत कितना मजबूत हो चुका है वो जी20 से आ रही तस्वीरें तो बता ही रही है। साथ ही साथ वैश्विक सत्र पर भारतीय कूटनीति का भी डंका बराबर बज रहा है। ये भारतीय कूटनीति का स्तर ही है कि आज भारत जब भी किसी सम्मेलन का हिस्सा बनता है तो सबसे आगे और बीचों बीच खड़ा होता है। जी20 में भी ऐसा ही हुआ। जी 20 से आई फोटो ने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास करा दिया। लेकिन सिर्फ इतना भर नहीं है। जी20 की मीटिंग से आई एक तस्वीर भी बेहद खास है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ इस बैठक में बैठे नजर आ रहे थे। दोनों नेता एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। लेकिन इस बीच जब ये बातचीत चल रही थी। उनके ठीक पीछे बैठे भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन और एस जयशंकर पर जाती है। दोनों ही विदेश मंत्री अगल बगल में बैठे नजर आते हैं। इसके साथ ही दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। 

इसे भी पढ़ें: India-China के बीच फिर से शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट? संबंधों को सुधारने की कोशिश में जुटे दोनों देश

दोनों के बीच क्या बातचीत हुई ये तो कोई नहीं जानता। लेकिन दोनों के बीच संबंधों की गहराई साफ समझ आ रही है। ये भारत की कूटनीतिक जीत है कि आज न वो केवल अमेरिका के साथ बैठा है। अमेरिका भारत के साथ बातचीत कर चर्चा करने में भी काफी रूचि दिखा रहा है। एंटनी ब्लिंकन लगातार विदेश मंत्री जयशंकर के कान में मानो कुछ कहते नजर आ रहे हैं। डॉ. जयशंकर बहुत ध्यान से ब्लिंकन की बातों को सुन रहे हैं। अमेरिका और भारत के बीच इस तरह की चर्चाओं का होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है। लगातार ऐसा देखा गया है कि भारतीय पक्ष को बहुत ध्यान से दूसरे पक्ष सुनते हैं। उनके पक्ष को समझने की कोशिश करते हैं। वो यहां भी नजर आया। जितने देर भारत और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष एक साथ बैठकर इस सम्मेलन का हिस्सा बन रहे थे। उस वक्त तक लगातार भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री भी एक दूसरे की ओऱ देख रहे थे और बातचीत कर रहे थे। मानों सहयोग को आगे बढ़ा रहे हो। फिर ये चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। 

इसे भी पढ़ें: अफ्रीका के सबसे ताकतवर देश में शेर की तरह घुसे मोदी, चीन के उड़े होश

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ संक्षिप्त बातचीत की। यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद उनकी पहली मुलाकात थी। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मोदी और बाइडन के बीच क्या बातचीत हुई। मोदी ने मुलाकात की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ। उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी