अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर बर्लिन पहुंचे PM मोदी, जर्मनी के चांसलर से आज करेंगे मुलाकात

By अंकित सिंह | May 02, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर है। प्रधानमंत्री मोदी का यूरोप यात्रा का पहला पड़ाव जर्मनी है। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कई भारतीय समुदाय के लोग भी खड़े दिखे। इन सब के बीच प्रधानमंत्री मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से मुलाकात करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। मोदी का 2022 में यह पहला विदेश दौरा है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह दौरा 3 दिनों का होगा जिसमें वे 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मोदी के इस दौरे की सबसे खास बात तो यह भी है कि वह 7 देशों के 8 दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के संघीय चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क के प्रधानमंत्री के साथ भी वार्ता करेंगे। कुल मिलाकर देखें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी व्यस्त रहने वाला है। 3 देशों के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 65 घंटे का वक्त विदेश में बिताएंगे।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा