CAA को लेकर पहले अपने गिरेबां में झांकें मोदी और शाह: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के एक कथित बयान का हवाला दिया और कहा कि विपक्ष पर निशाना साधने से पहले मोदी एवं शाह को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर साझा करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी और अमित शाह जी, आप लोगों को जनता ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री काम करने के लिए चुना है, विपक्षी नेताओं को गाली देने के लिए नही। आपके साथी दल ही विभाजनकारी सीएए को नही मान रहे और आपके अपने मुख्यमंत्री ही सीएए को नहीं मान रहे।’’

इसे भी पढ़ें: CAA पर अपने फैसले से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी भाजपा: अमित शाह

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या आपको हिंदी अनुवाद भेजें? विपक्ष पर हमला बोलने से पहले अपने गिरेबां में तो झांकिए! हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और?’’ सुरजेवाला ने एक ट्वीट का हवाला दिया जिसमें उनके मुताबिक सोनोवाल ने कहा, ‘‘असम के पुत्र के तौर पर मैं यहां विदेशियों को नहीं बसने दूंगा। सर्वानंद सोनोवाल ऐसा नहीं होने देगा।’’

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत