मणिपुर के नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट प्रतिबंध पांच दिसंबर तक बढ़ाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2024

मणिपुर सरकार ने मंगलवार को राज्य के नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक को दो दिनों के लिए बढ़ाकर पांच दिसंबर तक कर दिया। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम जिलों में पांच दिसंबर की शाम 5:15 बजे तक इंटरनेट पर प्रतिबंध रहेगा।

इसमें कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति और इंटरनेट सेवाओं के सामान्य संचालन के साथ इसके संबंध की समीक्षा करने के बाद वीसैट और वीपीएन सेवाओं सहित मोबाइल इंटरनेट तथा मोबाइल डेटा सेवाओं पर रोक जारी रखने का फैसला किया है।’’

मणिपुर और असम में जिरी और बराक नदियों में क्रमशः तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद हिंसा भड़कने के कारण 16 नवंबर से राज्य में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल