मनसे ने कहा साथ लड़ने का प्रस्ताव दिया, शिवसेना का इंकार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2017

मनसे ने कहा साथ लड़ने का प्रस्ताव दिया, शिवसेना का इंकार

मुंबई। निगम चुनाव में गठबंधन के लिए मनसे के शिवसेना के दरवाजे पर दस्तक देने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा है कि गठबंधन को लेकर उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है तथा उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम पूरे संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। गठबंधन को लेकर किसी की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। हम अपने बल पर चुनाव लड़ेंगे।’’

 

उद्धव के बयान पर मनसे नेता बाला नंदगावंकर ने कहा, ‘‘मैं खुद मातोश्री गया था और मुंबई के हित में गठबंधन का प्रस्ताव दिया था। परंतु अगर उद्धव ठाकरे कहते हैं कि कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया तो फिर मैं झूठ बोल रहा हूं।’’

 

उधर, मनसे के एक सूत्र ने कहा कि शिवसेना को दिए प्रस्ताव में कहा गया है कि मनसे को वो सीटें दी जाएं जो फिलहाल उसके पास हैं। बीएमसी में मनसे के 28 नगरसेवक हैं। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के सूत्रों ने कहा था कि शिवसेना के साथ तालमेल बैठाने के लिए ‘‘प्रयास किए जा रहे हैं’’। चुनाव पूर्व समझौता करने से इनकार कर चुकी शिवसेना भाजपा के बिना ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि मनसे एक तरह से ‘विश्वास की कमी’ और ‘विश्वसनीयता के संकट’ से जूझ रही है।

 

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया