मेजर लीग बेसबॉल के खिलाड़ियों की जर्सी पर पर लिखा होगा ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2020

न्यूयॉर्क। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) खिलाड़ियों के पास महामारी के कारण विलंब का सामना कर रहे सत्र के पहले दिन अपनी जर्सी की बांह पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ या ‘यूनाईटेड फोर चेंज’ लिखने का विकल्प होगा। वाशिंगटन नेशनल्स के पिचर सीन डूलिटल ने कहा है कि उनकी टीम विचार कर रही है कि गुरुवार रात नस्लवाद विरोधी अभियान का समर्थन घुटने के बल झुककर करे या नहीं। लीग के शुरुआती मुकाबले में विश्व सीरीज चैंपियन वाशिंगटन को न्यूयॉर्क यांकीज की मेजबानी करनी है।

इसे भी पढ़ें: इमरान ताहिर बोले, पाकिस्तान की तरफ से नहीं खेल पाया, इसकी निराशा है

डूलिटल ने कहा, ‘‘मैं इस पर विचार कर रहूा हूं, विशेषकर पिछले हफ्ते यहां आने के बाद। एक टीम के रूप में अपने क्लबहाउस में भी हम दो दिन से इस पर बात कर रहे हैं। मुझे पता है कि यांकीज की टीम भी ऐसा ही कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक लीग के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि अन्य खेल लीग ने अब तक जो किया है हम उनके नक्शेकदम पर चलें। हमने एमएलएस (मेजर लीग सॉकर) में देखा। हमने नैसकार में देखा। हमने देखा कि फार्मूला वन ने काफी ठोस संदेश दिया।

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी पर नहीं करेंगे अपमानजनक टिप्पणी- संजय सिंह

WhatsApp पोल फीचर में यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कब होगा जारी?

बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, HC ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

Amrit Bharat Train: रेल यात्रियों को अश्विनी वैष्णव ने दी खुशखबरी, अब जनरल कोच में मिलेगी प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं