By अनुराग गुप्ता | Apr 25, 2022
गुवाहाटी। गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए ट्वीट को लेकर असम की अदालत ने जिग्नेश मेवानी को जमानत दे दी है। दरअसल, असम पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ किए गए ट्वीट के संबंध में जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार किया था। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने जमकर प्रदर्शन किए।
जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया था और फिर कोकराझार की एक अदालत के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद रविवार को एक बार फिर से जिग्नेश मेवानी को अदालत के सामने पेश किया गया। ऐसे में अदालत ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लेकिन सोमवार को जिग्नेश मेवानी को जमानत मिल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिग्नेश मेवानी ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी गोडसे को भगवान मानते हैं। जिसको लेकर असम के कोकराझार के एक स्थानीय भाजपा नेता ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।