मिजोरम विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मिजोरम में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ललथनहवला दो क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने उम्मीदवारों का चयन किया और सीईसी प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने इसकी घोषणा की।

मुख्यमंत्री चंफई (दक्षिण) और सेरछिप सीटों से चुनाव लडेंगे। दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। पूर्वोत्तर में मिजोरम एक मात्र राज्य है जहां कांग्रेस का शासन है। भाजपा मिजोरम में कांग्रेस को सत्ता से हटाने का प्रयास कर रही है।

 

नामांकन की प्रक्रिया दो नवंबर से शुरू होगी और नौ नवंबर तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे। 40-सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

 

प्रमुख खबरें

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप