मित्तल ने राजस्थान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2021

जयपुर। आर्सेलर-मित्तल समूह के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी निवास मित्तल ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की। गहलोत से मुलाकात के दौरान मित्तल ने प्रदेश में 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क स्थापित करने एवं करीब 19 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,141 नये मामले, 145 और मरीजों की मौत

एक सरकारी बयान के अनुसार बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मित्तल को प्रदेश में खनन क्षेत्र एवं अन्य उद्योगों में निवेश का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगों को ‘रिप्स- 2019’ के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।

प्रमुख खबरें

आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया

Jharkhand Foundation Day 2024: 15 नवंबर को मनाया जाता है झारखंड स्थापना दिवस, आदिवासियों की मांग पर हुआ था राज्य का गठन

IND vs SA: जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगा भारत, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट

Maha Kumbh Mela 2025 | भारत की सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का ‘महाकुंभ’