हमने भावी पीढ़ी के लिये मंच तैयार कर दिया है: मिताली राज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

लंदन। उनकी टीम दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गयी लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज का मानना है कि देश में भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है और भावी पीढ़ी के लिये मंच तैयार कर दिया गया है। भारत लाडर्स में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक समय पहली बार विश्व कप जीतने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन 28 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिये। एक समय उसका स्कोर तीन विकेट 191 रन था लेकिन आखिर में टीम 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48–4 ओवर में 219 रन पर आउट हो गयी। इसके बावजूद कप्तान ने कहा कि भारत के लिये भविष्य उज्ज्वल लगता है। मिताली ने कहा, ‘‘इन लड़कियों ने वास्तव में भारत की भावी पीढ़ी के लिये मंच तैयार कर दिया है। उन्होंने महिला क्रिकेट के लिये रास्ते खोले दिये हैं और उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए। मैंने वह बदलाव देखें हैं जो इन लड़कियों ने किये हैं।’’ चौतीस वर्षीय मिताली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम दबाव में खुद को बिखरने से बचाने में नाकाम रही लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने टूर्नामेंट में मुकाबला किया उससे उन्हें टीम पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई नर्वस था और मुझे लगता है कि इसका परिणाम हमारी हार है। यह अनुभव और इन परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखने से जुड़ा है। लड़कियां इसके लिये पर्याप्त अनुभवी नहीं थी लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने जिस तरह से मुकाबला किया वह दिल को खुश करने वाला था।’’ मिताली ने कहा, ‘‘भारतीय टीम का भविष्य उज्ज्वल है। हमारी लड़कियां काफी प्रतिभाशाली है। यह केवल क्रीज पर धैर्य बनाये रखने से जुड़ा है।’’ उन्हें इस बात से भी संतुष्टि है कि फाइनल आखिर तक रोमांचक बना रहा और यह 2005 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये फाइनल की तरह एकतरफा नहीं रहा।वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी मिताली ने कहा, ''यह 2005 (जब भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में 98 रन से हरा दिया था) की तरह नहीं था और आखिर तक गया।’’ भारत एक समय मजबूत स्थिति में दिख रहा था जब पूनम राउत (86) और हरमनप्रीत कौर (51) क्रीज पर थी। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 95 रन जोड़े लेकिन पहले हरमनप्रीत और बाद में राउत के आउट होने के बाद भारतीय पारी बिखर गयी।

 

मिताली ने कहा, ‘‘हम आखिर में गड़बड़ कर दी। पूनम ने साहसिक पारी खेली। साझेदारी महत्वपूर्ण थी और उन दोनों ने वास्तव में पारी संवारी। निचले मध्यक्रम को भी योगदान देना चाहिए था। यह लंबे समय से हमारे लिये चिंता का विषय रहा है। बल्लेबाजी महत्वपूर्ण है और सभी इस पर गौर करना होगा।’’ हार के बावजूद भारतीय टीम को चारों तरफ से काफी तारीफ मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व क्रिकेटरों और अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने भी टीम की जमकर तारीफ की। मिताली ने कहा, ‘‘लोगों का रवैया बेहद सकारात्मक रहा। मुझे पूरा विश्वास है कि बीसीसीआई को टीम पर गर्व होगा। जब हम दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया (पूल चरण में) में हार गये थे तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम फाइनल तक पहुंचेंगे। यह टीम फाइनल में पहुंची और उसने मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी।’’ भारतीय कप्तान ने कहा कि आस्ट्रेलिया का टी20 महिला बिग बैश लीग या महिलाओं के लिये आईपीएल क्रिकेटरों को इस तरह की परिस्थितयों से निबटने के लिये तैयार करने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूबीबीएल से उसमें खेलने वाली दो लड़कियों (स्मृति मंदाना और हरमनप्रीत) को अनुभव मिला है। अगर अधिक लड़कियां इस तरह की लीग में खेलती है तो इससे उन्हें अनुभव और अपने खेल में सुधार करने में मदद मिलेगी।’’ मिताली ने कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछो तो महिलाओं का भी आईपीएल होना चाहिए क्योंकि अब आधार तैयार करने के लिये सही समय आ गया है।’’ इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने काफी गलतियां की और खिताब उनके हाथ से लगभग निकल चुका था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा था कि खिताब हमारे हाथ से निकल गया है। हमने मुकाबला किया। मुझे अपनी खिलाड़ियों पर गर्व है। हमने यही सोचा था कि आखिर तक हार नहीं माननी है और धैर्य बनाये रखना है और हमने ऐसा किया।’’ नाइट ने कवर में वेदा कृष्णमूर्ति का आसान कैच छोड़ा जबकि जेनी गुन ने भी तब कैच टपकाया जबकि भारत को जीत के लिये दस रन चाहिए थे। नाइट ने कहा, ‘‘कोई कैच नहीं छोड़ना चाहता है। हमें पता था कि हमारे पास ऐसी स्थिति से निबटने के लिये अनुभव और गेंदबाज हैं। जब गनी ने कैच छोड़ा तो मुझे लगा कि विश्व कप हमारे हाथ से फिसल गया। हम तब हावी हो रखे थे और मुझे लगा कि हम जीत गये हैं और फिर हार गये हैं।''

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी