मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2021

मिताली राज ने रचा इतिहास, वनडे में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

लखनऊ । अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज रविवार को यहां महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बनी। भारतीय कप्तान मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रही श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय के दौरान अपने 213वें मैच में सात हजार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए।

इसे भी पढ़ें: पूनम राउत ने ठोका शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 267 रन का लक्ष्य दिया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिताली की उपलब्धि पर ट्वीट किया, ‘‘मैग्नीफिसेंट मिताली। टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी। क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी।’’

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में BSF और आतंकवादी के बीच मुठभेड़ , एक आतंकी ढेर

वर्ष 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली 38 साल की मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े। शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी प्रारूपों में 10000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय और कुल दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी।

प्रमुख खबरें

हम भूख से मर जाएंगे...ये वॉटर बम है, सिंधु जल संधि के रुकने से पानी-पानी कर रहा PAK

भाषाई भूल थी, मैं बहन सोफिया और देश से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं... MP के मंत्री विजय शाह का फिर आया माफीनामा

सुप्रीम कोर्ट ने POCSO के दोषी को नहीं दी सजा, कहा- पीड़ित को घटना से ज्यादा कानूनी प्रकिया से हुई परेशान

न्यूक्लियर ब्लैकमेल जैसी धमकी को जेब में रख दे घूमता है भारत, जर्मनी से जयशंकर का पाकिस्तान को कड़ा संदेश