लेडी 'सचिन' मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, इमोशनल नोट लिखकर किया भावुक

By रेनू तिवारी | Jun 08, 2022

इंडियन वूमेन क्रिकेट की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने  अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान के जरिए यह जानकारी दी।


एक बयान में मिताली ने कहा, "मुझे लगता है कि अब मेरे खेल करियर को खत्म करने का सही समय है क्योंकि टीम कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के हाथों में है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।"

 

इसे भी पढ़ें: विधान परिषद चुनावों के लिए BJP ने जारी की यूपी, महाराष्ट्र और बिहार के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट


उन्होंने कहा, "सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए। आज का दिन मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रही हूं। हर बार जब मैंने मैदान पर कदम रखा, तो मैंने भारत को जीतने में मदद करने के इरादे से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे जो अवसर दिया गया है, मैं उसे हमेशा संजो कर रखूंगी।"

 

इसे भी पढ़ें: आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी हुए लालू यादव, लगा 6 हज़ार का जुर्माना


मिताली ने 2002 में पदार्पण किया और उन्हें सबसे महान भारतीय महिला बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने 50 ओवर के दो विश्व कप फाइनल में टीम की कप्तानी की और 232 मैचों में 7805 रन बनाए। उनके नाम 89 T20I में 2364 रन हैं, जबकि 12 टेस्ट में विशेषता है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?