मिशेल स्टार्क ने कहा, भारत से हार हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2019

लंदन। आईसीसी विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना है कि भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले को गंवाने के बाद गत चैम्पियन टीम के लिए चीजें बदलनी शुरू हुई। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र टीम है, जिसने अपने आठ में से सात जीते हैं। शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 रन की जीत दर्ज कर टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। 

इसे भी पढ़ें: पूरी टीम के प्रयासों से अफगानिस्तान को दी मात: सरफराज अहमद

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद स्टार्क ने कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद से हमने बीच के ओवरों में नियमित रूप से विकेट लिए हैं। मुझे लगता है हमने आक्रामक होने की जगह योजना के हिसाब से चीजों को किया। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार का सामना भारत के खिलाफ करना पड़ा, जिसने पांच बार के चैंपियन को 36 रन से हराया था। स्टार्क का मानना ​​है कि इस हार के बाद उनके खेल में सुधार आया।

इसे भी पढ़ें: इमाद वसीम की नाबाद पारी से पाकिस्तान विश्व कप के सेमिफाइनल में पहुंची

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ हम पूरी तरह से लय में नहीं थे। मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ मैच के बाद से चीजें बदलनी शुरू हो गयी क्योंकि उसके बाद हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करने पर जोर दिया और वहां से टीम में सुधार जारी है। स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे उन्होंने विश्व कप में तीसरी बार पांच विकेट लेने का रिकार्ड कारनामा किया। विश्व कप में उनके नाम 46 विकेट है और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वालो की सूची में छठे पायदान पर है। स्टार्क को हालांकि जो बात खास बनाती है वह है 12.97 की उनकी कामल की औसत। पिछली बार (2015 विश्व कप) मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे स्टार्क ने कहा, ‘‘ अगर हम विश्व कप नहीं जीते तो रिकार्ड का कोई मतलब नहीं। मैं इस टीम में अपनी भूमिका निभा रहा हूं और योगदान देना जारी रख रहा हूं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी