By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2021
नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि साल 2017 से 2020 के बीच टेलीविजन पर भ्रामक विज्ञापनों के बारे में 12 हजार से अधिक शिकायतें मिलीं। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतों से संबंधित पोर्टल में 12,187 शिकायतें मिलीं।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से आरंभ किए गए इस पोर्टल पर उपभोक्ता भ्रामक विज्ञापनों के बारे में शिकायतें कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि इन चार वर्षों के दौरान भ्रामक विज्ञापनों के बारे में जो शिकायतें आईं उनमें से 8,963 शिकायतों का निवारण किया गया। इन विज्ञापनों को वापस लिया गया या फिर इनमें संशोधन किया गया।