अमेरिका : मिसिसिपी समान वेतन कानून लागू करने वाला आखिरी राज्य बनेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2022

जैकसन (अमेरिका)|  मिसिसीपी अमेरिका का अंतिम राज्य होगा जो समान कार्य के लिए महिलाओं और पुरुषों को समान वेतन का कानून लागू करेगा। रिपब्लिकन गवर्नर टाटे रीविस ने बुधवार को राज्य की विधायिका से पारित विधेयक संख्या 770 को अपनी मंजूरी दी जो एक जुलाई से कानून के रूप में लागू होगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1963 में अमेरिका के संघीय कानून में समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है लेकिन वर्ष 2019 में अलाबामा राज्य द्वारा भी यह कानून लागू किए जाने के बाद मिसिसीपी एकमात्र अमेरिकी राज्य बच गया था जहां पर यह कानून लागू नहीं था।

मिसिसीपी विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र द्वारा वर्ष 2017 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पूर्णकालिक कार्य करने वाली महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले 27 प्रतिशत तक कम वेतन मिलता है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह अंतर 19 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी