फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2017

फरीदाबाद। हरियाणा के जिला फरीदाबाद में चचेरे भाई ने महिला की नहाती हुई फोटो खींच ली। इसके बाद फोटो को वायरल करने की धमकी देकर कथित रूप से दुष्कर्म करने लगा। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला का कहना है कि सितंबर 2016 में चचेरा भाई उसके घर आया और अपने मोबाइल में उसकी नहाती हुई की फोटो दिखाई। यह फोटो देखकर महिला घबरा गई और उससे फोटो हटाने को कहा, लेकिन उसने महिला को धमकाना शुरू कर दिया।

 

12 सितंबर 2016 को वह महिला के घर आया और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि इसके बाद वह उसे लगातार परेशान करने लगा। कुछ दिन पहले महिला अपने मायके आई और चचेरे भाई की करतूत के बारे में अपनी मां व भाई को बताया। आरोप है कि उन्होंने भी चचेरे भाई का साथ देते हुए उसे चुप रहने को कहा। जब महिला की किसी ने सहायता नहीं की तो उसने अपनी पति को यह सारी बातें बताईं। पति की सहायता से वह महिला थाना पुलिस पहुंची और चचेरे भाई, मां व भाई के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी