मिसबाह उल हक ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव लाने में समय लगेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2019

कराची। पाकिस्तान के नवनियुक्त मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने जोर देते हुए कहा है कि टीम की ड्रेसिंग रूम संस्कृति में पूर्ण बदलाव की जरूरत है और देश के क्रिकेट ढांचे में आमूलचूल बदलाव में समय लगेगा। पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान मिसबाह को मुख्य चयनकर्ता की भूमिका भी सौंपी गई है। मिसबाह ने कहा कि एक कोच और नेतृत्वकर्ता के रूप में कोई भी यही चाहता है कि उसके पास ऐसी टीम हो जो मैच में तुरंत दबदबा बनाए और विरोधी टीम को दबाव में डाले। लेकिन यह आदर्श स्थिति होती है। वास्तविक जीवन में आपको उपलब्ध खिलाड़ियों के आधार पर रणनीति बनानी होती है, मैं भी ऐसा ही करूंगा।

इसे भी पढ़ें: मोस्ट वॉन्टेड आतंकी लिस्ट में दाऊद का नाम शामिल करने का अमेरिका ने किया भारत का समर्थन

उन्होंने कहा कि बेशक अंत में लक्ष्य यही होता है कि आपके पास बेहद मजबूत टीम हो लेकिन हमें शुरुआत उसी के साथ करनी होती है जो हमारे पास उपलब्ध होता है। क्रिकेट ढांचे में आमूलचूल बदलाव में समय लगेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिसबाह के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस को तीन साल के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सत्र के दौरान भी मिसबाह को कोच की भूमिका निभाने को कहा है और उन्हें वही वेतन मिलेगा जो पिछले कोच मिकी आर्थर को मिल रहा था।

इसे भी पढ़ें: पाक ने अमेरिका पर लगाए आरोप, कहा- हमें बिना बताए ओसामा को ठोका

मिसबाह को प्रति माह 18000 डालर का भुगतान किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे क्रिकेटर समझदारी से और निडर होकर खेलें। मुझे पता है कि इसके लिए ड्रेसिंग रूम की संस्कृति में बदलाव की जरूरत है लेकिन अगर हमें शीर्ष स्तर पर लगातार प्रतिस्पर्धा पेश करनी है तो आधुनिक समय की इन जरूरतों को आत्मसात करना होगा।

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल