By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017
श्रीनगर। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने जम्मू कश्मीर में श्रीनगर शहर के नौहट्टा में जामिया मस्जिद के बाहर पुलिस के एक अधिकारी की आज तड़के पीट-पीट कर हत्या किए जाने की आज निंदा की। मीरवाइज ने एक ट्वीट में कहा, 'नौहट्टा में हुए बर्बर कृत्य से काफी परेशान हूं और निंदा करता हूं।'
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भीड़ की हिंसा न ही कश्मीरी मूल्यों का हिस्सा हैं और ना ही इस्लामी शिक्षा का है। उन्होंने ट्वीट किया, 'भीड़ की हिंसा और लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या करना हमारे मूल्य और मजहब के मापदंडों से बाहर है। हम राजकीय क्रूरता को हमारी मानवता और मूल्यों को छीनने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।' उल्लेखनीय है कि भीड़ ने पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अय्यूब पंडित को मस्जिद के बाहर निर्वस्त्र करके पत्थर मार-मारकर उनकी हत्या कर दी थी।