''धड़क'' फेम ईशान खट्टर की भाभी मीरा ने कर दी सरेआम बेज्जती, देखें वीडियो

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2018

''धड़क'' फेम ईशान खट्टर की भाभी मीरा ने कर दी सरेआम बेज्जती, देखें वीडियो

कहते है भाभी और देवर का रिश्ता बेहद ही खास होता है और भाभी पूरे परिवार में सबसे ज्यादा प्यार अपने देवर से करती है। ऐसे में बॉलीवुड जगत में देवर- भाभी की सबसे प्यारी जोड़ी है भाभी मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर की। दोनों को बहुत बार एक साथ देखा जाता है। हाल ही में दोनों एक इंवेट में साथ- साथ पहुंचे थे। इसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसकी वीडियो ने सोशल मीडिया पर खुब हलचल मचाई हुई है। 

दरअसल जब इवेंट खत्म हुआ तो दोनों ही अपने घर जाने के लिए तैयार हुए। इसी दौरान दोनों को मीडिया के कैमरे ने कैद करना चाहा और फोटो के लिए पोज देने को कहा। इसके बाद जब ईशान मीरा के संग पोज देने के लिए तैयार हुए तब मीरा राजपूत ने ईशान खट्टर का हाथ पकड़ कर झटक दिया था। खुद ईशान भी यह नहीं समझ पाए थे कि यह क्या हुआ और उनकी भाभी मीरा राजपूत ने ऐसा क्यों किया। वह वीडियो में उनसे यह बात पूछते हुए नजर आ रहे है।

यहां देखें वीडियो-

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ तो उसके बाद लोग तरह - तरह के कमेंट कर रहे है। लेकिन दोनों के फैंस को यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा रहा है क्योकि दोनों ही एक- दूसरे क्लॉज है। दोनों ही एक - दूसरे की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर कमेंट करते रहते है । और काफी अच्छी - अच्छी फोटो पोस्ट करते रहते है । हाल ही में दीवाली के मौके पर ईशान एक साथ फोटो पोस्ट की थी। जिसमें साफ - साफ नजर आ रहा है कि दोनों एक- दूसरे के काफी क्लोस है। 

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप