उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2024

शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली इलाके में एक युवक ने कथित तौर पर 12 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी)राजेश एस. ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कोतवाली के अंतर्गत एक कालोनी में रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग को पास में ही रहने वाले ऋषभ कुमार(27) ने शुक्रवार को अपने घर बुलाया।

उन्होंने कहा कि किशोरी जब आरोपी के घर पहुंची तो उसने उसे कमरे में बंद करके दुष्कर्म किया। एसपी ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी, इसके बाद परिजन शुक्रवार शाम को उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

राजेश ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 /2 (दुराचार) तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा