नागर विमानन मंत्रालय वायुसेना के निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है: जयंत सिन्हा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2019

नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को कहा कि उनका मंत्रालय भारतीय वायु सेना के निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर उत्तर भारत में श्रीनगर, जम्मू और लेह सहित नौ हवाई अड्डों पर सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गयी थी।

दिन में बाद में नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) ने कहा कि नौ हवाई अड्डे पर सेवा बहाल कर दी गयी है। एक कार्यक्रम के इतर सिन्हा ने कहा, ‘‘हम वायु सेना के तमाम निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।’’ कितनी उड़ानों पर इसका असर पड़ा है, यह पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा, ‘‘मेरे पास आंकड़े नहीं हैं। लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि हम वायु सेना के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’

 

इसे भी पढ़ें: इमरान खान का कहना, बातचीत से मसले सुलझाए जा सकते है

 

इससे पहले बुधवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने ‘नोटिस टू एयरमैन’ (एनओटीएएम) जारी कर कहा था कि श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठानकोट,अमृतसर, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू मनाली और पिथौरागढ़ में हवाई अड्डे में विमानों का परिचालन 27 फरवरी से 27 मई तक बंद रहेगा।

 

प्रमुख खबरें

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी