Madhya Pradesh के मंत्रियों ने नेतृत्व विकास कार्यक्रम में हिस्सा लिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2024

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के लिए नेतृत्व विकास कार्यक्रम शनिवार को राज्य की राजधानी में शुरू हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आयोजित दो-दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘यह नेतृत्व शिखर सम्मेलन शासन में कुशलता और दक्षता लाएगा। यह मंत्रिपरिषद की नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए एक ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिये गए फैसले लोगों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं। यादव ने कहा, ‘‘इसलिए, मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए बीच-बीच में प्रशिक्षण आवश्यक है।

प्रशिक्षण से शासन की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रशासन मजबूत होगा और इसका सीधा लाभ मंत्रिमंडल के फैसलों के माध्यम से राज्य के लोगों को मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Narendra Modi Russia Visit: प्रेसिडेंशियल पैलेस में प्राइवेट डिनर, पुतिन बोले- आपका जीवन लोगों के लिए समर्पित

Bihar : रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद उम्मीदवार को पप्पू यादव का समर्थन

Madhya Pradesh : सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली को ढेर किया

Bengal सरकार ने कुलपतियों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश को ‘लोकतंत्र की जीत’ करार दिया