मंत्री के भतीजे ने दी पुलिस को भद्दी गालियां दी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

By सुयश भट्ट | Feb 01, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया  का पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने और उन्हें भद्दी गालियां देने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में उदयराज सिंह सिसोदिया पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए दिख रहा है।

यह पूरा मामला शादी समारोह में देर रात DJ बजाने का है। शादी समारोह में देर रात बज रहे डीजे को बंद कराने पुलिसकर्मी पहुंचे। जिसके बाद पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए भद्दी गालियां दी।

इसे भी पढ़ें:आम बजट पर बोले सीएम शिवराज, कहा- ये है ऐतिहासिक बजट

हालांकि इस मामला के बढ़ने और पुलिस द्वारा कार्रवाही के लिए एक्शन लेने की तैयारी के बाद मंत्री के भतीजे का जोश ठंडा हुआ। पंचायत मंत्री के भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया ने अपने इस कार्रवाही के लिए माफी मांगी है। 

दरअसल पूरा मामला राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र का है। ख्यावदा गुना से एक बारात पचोर गई थी। शादी समारोह में देर रात तक DJ बजता रहा था। इसका शोर सुनकर पुलिस डीजे बंद कराने पहुंच गई। डीजे बंद कराने आए पुलिसकर्मी को शादी समारोह में देख उदयराज सिंह भड़क उठा।

इसे भी पढ़ें:रायबरेली: अपनी इकलौती संसदीय सीट पर साख बचाने की कोशिश में है कांग्रेस 

वहीं उदयराज सिंह माइक पर चिल्लाकर बोला- फर्जी नहीं ऑरिजनल हैं हम। टीआई को बुलाकर लाओ ..जो उखाड़ना है उखाड़ लो…हम सरकार हैं, सरकार हमारी है। दयराज सिंह के तेवर देख पुलिसकर्मी सहम उठे। वे उल्टे पांव लौट आए। 

इस मामले में राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। पुलिस अपना काम करने गई थी। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एफआरआई की कार्रवाही कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?