मंत्री का बैग ट्रेन में हुआ चोरी, पीएम मोदी पर लगाया आरोप

By अभिनय आकाश | Sep 19, 2019

बिलासपुर। ट्रेन में सफर के दौरान सामान चोरी होने की घटना तो आम है लेकिन अगर यह घटना किसी मंत्री के साथ घटित हो जाए तो रेलवे प्रशासन थोड़ा चौकस जरूर हो जाता है। लेकिन क्या हो अगर चोरी करवाने का इल्जाम प्रधानमंत्री पर लगा दिया जाए तो। जी हां, ऐसा ही कुछ नजारा छत्तीसगढ़ में देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का बैग अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रारोड आने के दौरान चोरी हो गया। उन्होंने बैग चोरी के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहरा दिया। जिसके बाद सूबे कि राजनीति में वाद-विवाद का दौर शुरू हो गया। हालांकि बैग चोरी होने की एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। 

इसे भी पढ़ें: गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ट्रेन में सफर कर रहे थे इस दौरना उनका बैग जिसमें कि 30 हजार रूपए भी थे चोरी हो गए। जिसके बाद  बैग की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन बुधवार सुबह तक बैग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन अगले ही दिन प्रेमसाय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चोरी करवाने का आरोप लगा डाला। प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री रेलवे में चोरी करवा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत