'ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी', अवैध ढाबे और मीट की दुकानों पर फूटा मंत्री मनजिंदर सिरसा का गुस्सा

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 18, 2025

'ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी', अवैध ढाबे और मीट की दुकानों पर फूटा मंत्री मनजिंदर सिरसा का गुस्सा

दिल्ली के राजौरी गार्डन में दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिरसा के आदेश के बाद कई अवैध मीट की दुकानें बंद कर दी गईं। कार्रवाई के बाद गली नंबर 5 में तनावपूर्ण माहौल देखा गया, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अनुमान लगाया कि सरकार कोई कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने मीट की दुकानें बंद होने पर निराशा व्यक्त की। सिरसा ने इलाके में 'आवश्यकता से अधिक' मीट की दुकानों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बहुत ज़्यादा अवैध काम हो रहा है। जगह-जगह मीट के ढाबे खुल गए हैं। खुलेआम मीट बिक रहा है, खुले तंदूर हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देखी ‘केसरी चैप्टर 2’


सिरसा ने आगे कहा कि मैंने प्रशासन को आदेश दिया है कि अगले 24 घंटे में सभी अवैध काम बंद कर दिए जाएं और मीट की दुकानें बंद कर दी जाएं। हर जगह मीट बिक रहा है। ये गुंडागर्दी नहीं चलेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रिहायशी इलाकों में मीट की दुकानें बनाकर लोगों को घर बेचने के लिए मज़बूर किया जा रहा है। ये दुकानें बंद होंगी। दिल्ली के मंत्री सिरसा ने आरोप लगाया कि ये मीट की दुकानें स्थानीय निवासियों को अपने घर देखने और इलाका छोड़ने के लिए मजबूर करने की एक 'रणनीति' हैं। 


उन्होंने कहा कि वे रिहायशी इलाकों में मीट की दुकानें खोलकर लोगों को छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं। वे लोगों को अपने घर बेचने और इलाका छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं। यह कोई संयोग नहीं है; यह जानबूझकर किया जा रहा है। कुछ इलाकों में, 30 से ज़्यादा नॉन-वेज की दुकानें हैं, जिससे निवासियों के पास वहाँ से निकलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन हम इसे जारी नहीं रहने देंगे। सभी अवैध मीट की दुकानों को सील कर दिया जाएगा, उनके बिजली के मीटर काट दिए जाएँगे और उन इमारतों में कोई नया कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: 'अभिभावकों और बच्चों को परेशान करने का कोई अधिकार नहीं', सीएम रेखा गुप्ता ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ निजी स्कूलों को चेताया


इस त्वरित कार्रवाई के बाद गली नंबर 5 में नॉनवेज की दुकानों और ढाबों के मालिकों ने डर के मारे अपनी दुकानें बंद कर दीं। नाम न बताने की शर्त पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि वे पिछले 5-6 सालों से यहां बिरयानी और अन्य नॉनवेज खाना बेच रहे हैं और उन्हें पहले कभी कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, उन्होंने माना कि उनके पास इन दुकानों के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं थे। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और एक स्थानीय निवासी ने कहा कि कोई भी किसी को जबरदस्ती नॉनवेज नहीं खिला रहा है।

प्रमुख खबरें

युद्ध भारत को पसंद नहीं लेकिन...वांग यी से बात कर बोले NSA डोभाल

पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर MEA का बयान, अपनी जिम्मेदारी समझे पड़ोसी मुल्क, सेना को ठोस कदम उठाने के आदेश

Breaking: 3 घंटे में ही पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से हमले, फिरोजपुर और बाड़मेर में भी ब्लैकआउट

IPL 2025 के बचे हुए मैच कब होंगे शुरू? 11 मई को BCCI ले सकती है फैसला