दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2024

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह पारा 14.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, हालांकि मौसम कार्यालय ने रात में हल्की बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 74 प्रतिशत रही। सुबह करीब नौ बजे न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। 


मौसम कार्यालय ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रात में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। सोमवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी (222) में था। शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

महाकुम्भ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को न हो असुविधाः सीएम योगी

‘ओवरहेड’ तार में खराबी के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित

Kiara Advani अस्पताल में भर्ती? Game Changer इवेंट में शामिल न होने पर अभिनेत्री की टीम ने बयान जारी किया

दिल्ली को PM मोदी देंगे 12,200 करोड़ की योजनाओं की सौगात, पहली बार होगी नमो ट्रेन की एंट्री