By एकता | Feb 05, 2022
बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में शुमार मिलिंद सोमन जहाँ एक तरफ अपनी हॉटनेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं वहीं दूसरी तरफ अपने से 28 साल छोटी बीवी के साथ रोमांटिक अंदाज की वजह से भी खुद चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ एक हॉट तस्वीर शेयर की। तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही।
तस्वीर में अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ 3 डिग्री टेम्परेचर में नेचुरल हॉट स्प्रिंग पूल में नहाते दिख रहे हैं। अपनी इस थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता मिलिंद सोमन ने कैप्शन में लिखा, "#ThrowbackThursday टू आइसलैंड 2019 में नेचुरल हॉट स्प्रिंग पूल में, 3 डिग्री ठंडी हवा और 30 डिग्री गर्म पानी, मेरी और @ankita_earthy की यह तस्वीर मुझे बहुत पसंद है।" मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की हॉट और सिज़लिंग केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। कमेंट सेक्शन दिल और फायर वाले इमोजी से भर गया है।
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों की उम्र में 28 साल का फासला है, जिसकी वजह से उस समय लोगों ने दोनों को काफी ट्रोल भी किया था। मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर एक दूसरे के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और साथ में कई ट्रिप्स पर भी जाते हैं। मिलिंद सोमन भारत के सबसे हॉट सुपरमॉडल्स में से एक हैं और हाल ही में सैफ अली खान स्टारर फिल्म शेफ में नजर आएं थे।