माइक पोम्पिओ ने रतन टाटा समेत भारतीय उद्योगपतियों के साथ की बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2019

मुंबई। भारत की यात्रा पर आये अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को रतन टाटा, उदय कोटक और आनंद महिंद्रा समेत कई बड़े भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठक की। पोम्पिओ ने कहा कि उद्योगपतियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने अमेरिका-भारत संबंधों पर विचार साझा किये।

इसे भी पढ़ें: एस जयशंकर ने पोम्पिओ से साफ कहा, भारत वही करेगा जो उसके राष्ट्रीय हित में है

राष्ट्रीय राजधानी में बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिका भारत का सबसे बेहतर कारोबारी सहयोगी है और निर्यात के लिये शीर्ष बाजार भी है। हमारे कारोबारी संबंध के और बढ़ने तथा दोनों देशों में रोजगार को प्रोत्साहन मिलने की असीम संभावनाएं हैं।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली

गोरखपुर में फेरे लेने से पहले ही दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार

मप्र सरकार यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान का आश्वासन दे