'कश्मीर में दूसरी बार हो रहा पलायन', CM केजरीवाल ने केंद्र से की अपील, बोले- सुरक्षा के लिए जो भी करना पड़े, वह करें

By अनुराग गुप्ता | Jun 03, 2022

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामलों में वृद्धि हुई है। ऐसे में केंद्रशासित प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीरी की स्थिति से पूरा देश चिंतित है। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा अमित शाह को पत्र, हिंदुओं के लिए सुरक्षा की मांग की 

दूसरी बार हो रहा पलायन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में जो स्थिति बनी है उससे पूरा देश चिंतित है। एक पलायन 1990 के आसपास हुआ था और यह दूसरी बार पलायन हो रहा है। उनको जिस तरह निशाना बनाकर मारा जा रहा है वह चिंता का विषय है। केंद्र से गुज़ारिश है कि उनकी सुरक्षा के लिए जो भी करने की ज़रूरत है वह करे। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद उनको उनके घर में बसाना होना चाहिए, उन्हें उनके घर से क्यों उजाडा जा रहा है?

कश्मीरी पंडितों को दी जाए पर्याप्त सुरक्षा

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि आतंकवादी ताकतें जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द नहीं चाहती हैं और इसीलिए कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है, जिससे 90 के दशक में हुई घटनाओं की याद ताजा हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा और RSS के पास कश्मीर फाइल्स देखने के लिए फुर्सत है, लेकिन हिंदुओं की हत्या पर मौन क्यों? 

उन्होंने कहा था कि कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें घरों और कार्यालयों से घसीट कर निकाला जाता है और बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा था कि यह मानवता के सिद्धांतों के खिलाफ, हमारे राष्ट्र के मूल्यों के खिलाफ है। स्थिति की गंभीरता के बावजूद, इस हिंसा को रोकने के लिए कोई प्राधिकार आगे नहीं आ रहा है।

प्रमुख खबरें

सुलतानपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

International Day for Tolerance: असहिष्णुता शांति ही नहीं, स्वास्थ्य के लिये भी घातक

Karoline Leavitt कौन हैं ? ये लड़की 27 साल की उम्र में बनने जा रही हैं US White House की सबसे युवा प्रेस सचिव