तकनीकी खराबी के कारण गोवा के समुंदर में क्रैश हुआ MIG 29K, पायलट सुरक्षित

By रितिका कमठान | Oct 12, 2022

भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग 29K गोवा में हादसे का शिकार हो गया है। गोवा में ये हादसा उस समय हुआ जब विमान ने नियमित तौर पर उड़ान भरी थी। गोवा के तट से उड़ान भरने के कुछ ही समय में ये विमान क्रैश हो गया। विमान ने समुंदर के पास से उड़ान भरी थी।  हादसे के बाद विमान के क्रैश होने के कारणों की जांच करने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है।

 

पायलट को सुरक्षित निकाला

हादसे के बाद पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तकनीकी खराबी के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद पायल भी सुरक्षित है। भारतीय नेवी के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस में लौटने जा रहा था। समुंदर में हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया है, जिसमें पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पायलट की हालत स्थिर है। 

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल