राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, दोनों पायलट शहीद, IAF ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

By अनुराग गुप्ता | Jul 28, 2022

नयी दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के भीमका गांव में मिग-21 लड़ाकू विमान तकरीबन रात 9 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमें दो पायलट शहीद हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लड़ाकू विमान का मलवा आधा किमी के इलाके में बिखरा पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: स्पाइसजेट पर गिरी गाज, DGCA ने अगले 8 हफ्तों तक उड़ानों की संख्या की आधी 

समाचार एजेंसी एएनआई ने मिग-21 लड़ाकू विमाग के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो साझा किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से लड़ाकू विमान जल रहा है। खबर लिखे जाने तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वायुसेना के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक विमान के अंदर दो पायलट मौजूद थे। लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की असल वजह का अभी पता नहीं चला है।

वायुसेना ने बताया कि दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पायलटों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। 

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?